पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के नव निर्मित भवन का उद्घाटन
शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में, प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के अंतर्गत निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के नव निर्मित भवन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा आज 29 जुलाई 2025 को भव्य समारोह में किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षा मंत्रालय, स्थानीय प्रशासन, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
नव निर्मित भवन में सुसज्जित कक्षाएं, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, डिजिटल पुस्तकालय, बहुउद्देशीय सभागार तथा वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह भवन शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता देता है।
No comments:
Post a Comment