Tuesday, August 12, 2025

Ek Rakhi....Raksha Ki

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़वा


Bharat Scouts & Guides, National Headquarters, has initiated a special campaign titled “Celebration of Raksha Bandhan with a Pledge to Save and Protect a Tree”-

(Ek Rakhi....Raksha Ki)

भारत स्काउट्स और गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व वृक्ष रक्षा संकल्प के साथ” विशेष अभियान का आयोजन 09-08-2025 को विद्यालय में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और वृक्षों की महत्ता को रेखांकित करना था। इस अभियान के अंतर्गत स्काउट्स एवं गाइड्स ने परंपरागत रक्षाबंधन उत्सव को एक नए दृष्टिकोण से मनाया। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व पर छात्रों ने पेड़ों को राखी बाँधकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस दौरान स्काउट्स-गाइड्स ने न केवल पेड़ों को राखी बाँधी, बल्कि वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम की झलकियां निम्नलिखित हैं।

No comments:

Post a Comment